रामगढ़: पतरातू प्रखंड के जवाहरनगर पंचायत अंतर्गत भुरकुंडा बाजार में भरत पांडेय राशन दुकान से सहेली स्टोर तक डीएमएफटी मद से सड़क निर्माण का शनिवार को शिलान्यास किया गया। अवसर पर रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी और जिला परिषद उपाध्यक्ष रीता देवी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। वहीं शनिवार की सुबह उनके आगमन पर स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। बताया जाता है कि 15 लाख 96 हजार रूपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण से बाजार में लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। मौके पर मनोज राम, प्रदीप मांझी, राजकिशोर पांडेय, योगेश दांगी, सतीश मोहन मिश्रा, रोबिन मुखर्जी, महेंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, मुकेश राउत सहित बाजार के कई दुकानदार मौजूद थे।

पाली पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ शिलान्यास

पतरातु प्रखंड के पाली पंचायत में शनिवार की सुबह 15वें वित्त आयोग से उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी और उपाध्यक्ष रीता देवी ने नारियल फोड़ कर किया। सुधा चौधरी ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से ग्रामीणों को चिकित्सा की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।अवसर पर जिला परिषद सदस्य जयराम बेदिया मुखिया रेखा देवी, कृष्णा सिंह, मोती सिंह, टिंकू बेदिया, नरेश बेदिया, कृष्णा बेदिया, रोहन बेदिया, सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

सुदूरवर्ती जुमरा में भी उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास

प्रखंड के सादूरवर्ती ग्राम जूमरा में शनिवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य जयराम बेदिया ने विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत नारियल फोड़ कर किया। मौके पर राजेंद्र बेदिया, टिंकू बेदिया, विष्णु  बेदिया, मदनलाल बेदिया, रामप्रसाद मुंडा धनेश्वर मुंडा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!