चतरा: राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय चतरा में नेहरू युवा केंद्र चतरा, जिला पुलिस चतरा एवं परिवहन विभाग चतरा के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी इन्दर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू कुमारी प्रजापति, सीमा श्रीवास्तव, नेहरू युवा केन्द्र चतरा की उपनिदेशक ललिता कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र चतरा एवं चतरा कॉलेज चतरा के 25 स्वयंसेवक 11 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 तक जिला पुलिस बल के साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाएंगे।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित अपनी सावधानी के लिए हेलमेट का प्रयोग, गति सीमा का पालन करना, अन्य वाहनों से उचित दूरी बनाए रखना, शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं, सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें जिससे आपकी जान बचाने में सहायक हो सकते हैं।

वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी इन्दर कुमार ने कहा कि हेलमेट का उपयोग नहीं करने से 86 प्रतिशत, सीट बेल्ट नहीं लगाने से 80 प्रतिशत लोग मृत्यु के शिकार हो जाते हैं। एमवी एक्ट के अनुसार बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन यात्रा करने पर धारा 194 बी के तहत 1000 रूपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। बिना हेलमेट दो पहिया यात्रा करते पकड़े जाने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 194 डी के तहत 1000 का जुर्माना या तीन माह तक ड्राइवरी लाइसेंस निलंबित कर दंडित किया जाएगा। कुछ छोटी सावधानियां आपको बड़े शारीरिक नुकसान से बचा सकती है।

कार्यक्रम में एनएसएस की सपना कुमारी, शुभम कुमार, प्रियांशु राज, संदीप कुमार, नितीश कुमार, निलेश कुमार, अभिषेक कुमार, नेहरू युवा केंद्र चतरा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जयनाथ कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार सहित कई लोगों ने शहर के विभिन्न जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रारंभ किया।

By Admin

error: Content is protected !!