अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ रामगढ़ में चला जांच अभियान
रामगढ़: उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामगढ़ रीना कुजूर के द्वारा मंगलवार को अयोग्य राशन कार्डधारियों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया।
जांच अभियान के दौरान कार्ड धारी तुलसी महतो, वासुदेव महतो, प्रमिला सिंह, कुसुम सिंह, कमला देवी एवं बेबी राय राशन कार्ड अहर्ता के अनुरूप अयोग्य पाए गए। जिसके उपरांत सभी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राशन लिए जाने की तिथि से भू-राजस्व के बकाए के सदृश्य बाजार दर पर 12% व्याज के साथ जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जा रही है।
उपायुक्त के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान उपरोक्त कुल 6 लोगों से कुल 50 हज़ार 829 रुपए की ब्याज राशि सहित 4 लाख 74 हज़ार 401 रुपए की राशि वसूल की जाएगी।
ज्ञात हो कि पूर्व में उपायुक्त, चंदन कुमार ने अपील की थी कि अयोग्य राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड स्वत ही सरेंडर कर दे परंतु अपील के पश्चात कुछ एक के द्वारा ही राशन कार्ड सरेंडर किया गया जिसके उपरांत उपायुक्त द्वारा अयोग्य राशन कार्ड धाराको के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह के जांच अभियान भविष्य में निरंतर चलते रहेंगे जिसके तहत जन वितरण प्रणाली के साथ-साथ लाभुकों का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा एवं दोषी पाए जाने पर 12% ब्याज सहित जुर्माना राशि एवं अवैध रूप से राशन कार्ड धारण करने हेतु कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है।
वही उपायुक्त ने प्रखंड/नगर निकाय, पंचायत/शहरी वार्ड एवं जन वितरण प्रणाली दुकान स्तर पर गठित सतर्कता समिति की बैठक प्रत्येक माह आयोजित करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो को दिया है। उक्त सतर्कता समितियां राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के किसी उपबंध के उल्लंघन के संबंध में तथा किसी अनाचार या निधियों के दुर्रविनियोग के संबंध में जिला शिकायत निवारण अधिकारी को लिखित में सूचित करेंगे।