कोडरमा: संस्था समर्पण की ओर से मधुबन पंचायत भवन में पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेमिनार सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही, पृथ्वी दिवस के दिन प्रारंभ हुए “वौइस् फॉर ग्रीन अर्थ कैंपेन” का समापन भी किया गया। सेमिनार मे 62 लोगों ने भाग लिया। सेमिनार की अध्यक्षता मुखिया बबलू यादव और संचालन बंगाखलार यूथ समूह की आईकॉन करीना कुमारी ने किया।  

मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा, अधिवक्ता सुमन जयसवाल, संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू, बेहराडीह की मुखिया खुशबू कुमारी, बंगाखलार के मुखिया शिवशंकर राय, पंचायत सेवक नजमा प्रवीण, प्रोग्राम मेनेजर अलोक कुमार सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक शंकरलाल राणा, सनोज कुमार, एएनएम स्वर्णरेखा कुमारी आदि उपस्थित थे। 

डालसा के अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा ने प्रदुषण, प्लास्टिक, जंगल कटाई के दुष्परिणाम की चर्चा करते हुए कहा कि पर्यावरण दिवस समारोह सिर्फ एक रस्म भर नहीं है। इस मौके पर जल, जंगल और जमीन को हर हाल में बचाने का संकल्प लेने का दिन है. चूँकि, यही जीवन का सच्चा आधार है।

अधिवक्ता सुमन जयसवाल ने पर्यावरण के महत्त्व, जलवायु में बदलाव, मरुस्थलीकरण से बचाव की चर्चा करते हुए कहा कि हमारी धरती जितना हरा भरा रहेगा, हमारा भविष्य उतना ही खुशनुमा और समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि एक पेड़ 100 पुत्र के समान होता है। इस कहावत को सार्थक करना जरुरी है. इसकी जिम्मेवारी लेने का समय आ गया है. उन्होंने कई क़ानूनी पहुलओं पर भी प्रकाश डाला।

अवसर पर  किशोरी समूह की मुस्कान कुमारी, पीहू कुमारी, समृद्धि कुमारी, राधिका कुमारी, निशा कुमारी, अंशु कुमारी और शालिनी कुमारी के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं कई गीत प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने जल, जंगल और जमीन बचाने को लेकर सामूहिक शपथ भी लिया।धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड समन्वयक सचिन कुमार ने किया। कार्यक्रम में  मेरियन सोरेन, पंचायत उत्प्रेरक पिंकी देवी, वीणा राज, मनीषा कुमारी, सुनीता कुमारी, जितेंद्र कुमार सिंह, योगेश कुमार, गुड्डी कुमारी, संगीता मेहता आदि उपस्थित थे। 

 

By Admin

error: Content is protected !!