कोडरमा: समर्पण एवं टीडीएच के द्वारा कोडरमा स्थित होटल सेलिब्रेशन में जिला स्तरीय इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह विशिष्ट अतिथि जिला खनन पदाधिकारी दरोगा राय, बाल कल्याण समिति के सदस्य शैलेश कुमार एवं अनिल सिंह, बीटीएम संतोष कुमार सिंह, समर्पण संस्था के सचिव इन्द्रमणि साहू, एलजीडव्लूसीडीसी के राज्य समन्वयक नवनीत कुमार उपस्थित थे।
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह ने कहा कि युवाओं के द्वारा गाँव की समस्याओं, चुनौतियों एवं विकास के आयामों को सूचीबद्ध करना अपने समुदाय के प्रति सक्रियता प्रदर्शित करती है। जीवन शैली को बेहतर करने के लिए जल, जंगल, जमीन, जानवर और जनमानस को ठीक रखना पड़ेगा। हर बच्चें के नाम पर दो-दो पौधा लगाने से ही समाज में शान शौकत, मान प्रतिष्ठा और रुतबा बढ़ेगा। हम तथाकथित स्टैंडर्ड बनने के नाम पर झूठे विकास की ओर बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्लाइमेट चेंज की समस्या को रोकने के लिए अपने घर से ही पहल करना प्रारंभ करना होगा। अपने छोटे से घर या घर के अगल-बगल में पौधा और किचन गार्डन लगाने से संस्कार, संस्कृति, सामाजिक प्रतिष्ठा आदि मे बढ़ोतरी होगी। साथ ही साथ फूड सिक्योरिटी भी सुनिश्चित हो जाएगी।
बीटीएम संतोष कुमार सिंह ने कृषि विभाग से मिलने वाले सभी योजनाओं की जानकारी दी।जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय ने कहा कि समर्पण के द्वारा जो पहल किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है। गांव के जमीनी मुद्दों से युवा साथी जुड़ रहे हैं और आज सवाल उठा पा रहे हैं, समाधान ढूंढ रहे हैं यह अपने आप में बहुत बड़ा काम है वरना आज सभी युवा साथी मोबाइल और नेट की दुनिया में खोए रहते हैं। उन्होंने युवाओं को हर संभव मदद और सहयोग करने की बात कही।
सीडब्लूसी सदस्य शैलेश कुमार एवं अनिल सिंह ने कहा कि बच्चों के संरक्षण एवं उनके विकास के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। जहां कहीं भी बच्चें के हक अधिकार का हनन होता हुआ दिखें या उन्हें सहयोग की जरूरत हो तो आप सभी खुद से पहल करें 1098 पर सूचना दें या फिर खुद से मिलकर अपनी समस्या बताएं। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान में अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य को पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है जिसे हम अक्सर भूल जाते हैं।
समर्पण संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि युवाओं को पर्यावरण के दिशा में लाना और उन्हें सामाजिक दायित्वों से लैस करना हमारा उद्देश्य है। संचालन समर्पण के परियोजना समन्वयक शंकर लाल राणा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उमेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम में लीड्स के उमेश कुमार, बंगाखलार, ढाब एवं ढोढाकोला के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं यूथ लीडर्स आदि ने भाग लिया।त्रमौके पर युवाओं ने अपने-अपने गाँव व पंचायत की स्थानीय समस्याओं एवं चुनौतीयों को रखा।
उसके बाद अतिथियों ने उनके समाधान के तरीके बताएं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभाकर कुमार, विमला देवी, मंगलदेव रजक सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।