उरीमारी (हजारीबाग): संयुक्त श्रमिक संगठन ने सोमवार को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि बरका-सयाल क्षेत्र में कोयला मजदूरों की मांगों को लेकर आंदोलन एवं प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद भी बरका-सयाल प्रबंधन में कोई सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के कारण कोयला मजदूरों, ठेका मजदूरों एवं रैयत विस्थापितों में काफी रोष है। इसलिए संयुक्त ट्रेड यूनियन आगामी 30 जुलाई को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी।

यह है 11 सूत्री मांग पत्र 

• सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र में मजदूरों को दिया गया एरियर में काफी त्रुटि पाया गया है जिसे अविलंब जांच कर भुगतान किया जाए।

• बरका-सयाल क्षेत्र में महाप्रबंधक कार्यालय में सभी समितियां की बैठक नियमित रूप से किया जाए जिससे की मजदूरों का काम सुचारू रूप से हो सके।

• ठेका मजदूरों को बायोमेट्रिक पद्धति के माध्यम से हाजिरी बनवाया जाए और सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा दिया जाए और परिचय पत्र अभिलंब निर्गत किया जाए एवं हाई पावर कमेटी के द्वारा वेतन मुहैया कराया जाए।

• मजदूरों को बरका-सयाल कार्यालय में ही हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनाया जाए तथा सीसीएल गांधीनगर अस्पताल एवं एकेसी भुरकुंडा हॉस्पिटल में अविलंब सुधार किया जाए।

• बरका-सयाल क्षेत्र में सिविल वर्क एवं डे टू डे वर्क काम जांच किया जाए तथा सिविल विभाग को दुरुस्त किया जाए।

• सेवानिवृत कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति के एक महीने के अंदर सभी तरह का भुगतान किया जाए।

• मजदूरों का स्पेशल इंक्रीमेंट समय पर दिया जाए।

• बरका-सयाल क्षेत्र में कार्य मजदूरों का सेवा पुस्तिका एवं फॉर्म पी-3 और 4 में सुधार किया जाए।

• बरका सयाल क्षेत्र के उरीमारी और बिरसा प्रोजेक्ट के विस्थापितों को नौकरी एवं मुआवजा तथा गैर मजुरूआ जमीन को चिन्हित कर अभिलंब रैयतों को नौकरी, मुआवजा तथा पहचान पत्र दिया जाए, साथ ही प्रबंधन के द्वारा पोटंगा पारगढ़ा आर आर साइड में विस्थापितों के शुद्ध पेयजल, बिजली, रोड एवं सभी तरह की सुविधा अभिलंब कराया जाए।

• बरका-सयाल अंतर्गत सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी दिया जाए।

• बरका-सयाल क्षेत्र में सीएसआर स्कीम के तहत गांवों में विकास का काम कराया जाए।

मांग पत्र सौंपने वालों में मुख्य रूप से विंध्याचल बेदिया, वासुदेव साव, विनोद कुमार, अशोक गुप्ता, रामाकांत दुबे, संजय मिश्रा, संजय कुमार शर्मा, संजय कुमार वर्मा, संजय यादव, इंद्रदेव राम, देवेंद्र सिंह, मोती सिंह, गुरजीत सिंह, आजाद भुईयां, डॉ जी आर भगत, सोनाराम मांझी, बृजनंदन पासवान, मुन्ना श्रीवास्तव, उदय मालाकार, विनोद मिश्रा, संतोष ठाकुर, शंकर सिंह, शहनावाज हुसैन, राजेश सिंह, जग्गू घांसी सहित कई लोग शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!