रामगढ़: पतरातू प्रखंड के सेंट्रल सौंदा पंचायत भवन में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पतरातु प्रखंड अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, मुखिया तिलेश्वर साव, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार पासवान, उपमुखिया कांति देवी नै संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में पंचायत सचिव अनिता टोप्पो भी शामिल रहीं ।

कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र जमा किए गए मइया सम्भल पेंशन योजना का 65 आवेदन, साइकिल वितरण योजना के 40 आवेदन,राशन कार्ड का 20 आवेदन, वृद्धा पेंशन योजना का 10 आवेदन,विधवा पेंशन योजना का 5 आवेदन प्राप्त हुआ। महिला समूह के द्वारा फूलों झानो योजना के तहत दो  महिला पनवा देवी और शांति देवी को दस-दस हजार का चेक अंचलाधिकारी एवं मुखिया द्वारा दिया गया।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड सदस्य विघानंद सिंह, पंचायत सहायक शंकर पासवान, वार्ड सदस्य विमला मेहता, कुसुम देवी, विनीता देवी, चांदनी कुमारी, रेशम भारती, पंचरत्ना देवी,कुमायू अख्तर, पूनम देवी, रमेश प्रसाद, कामता प्रसाद सिंह, प्रज्ञा केंद्र संचालक दिपेश कुमार ने योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!