Sashastra Seema Bal gave material to the needySashastra Seema Bal gave material to the needy

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसेवा में सामग्री का किया वितरण

रांची: नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसेवा में 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आवश्यक सामग्रियों का वितरण 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय अनगड़ा में शुक्रवार को किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि कमांडेंट एस.डी.शेरखाने एवं कमांडेंट पशु चिकित्सक जे.के.शर्मा, उप-कमांडेंट विजयेन्द्र कुमार, उप-कमांडेंट अनुराग सिंह उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि कमांडेंट एस.डी.शेरखाने ने सर्वप्रथम सभी अतिथियों और ग्रामीणों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

अवसर पर कमांडेंट एस.डी शेरखाने ने ग्रामीणों को बताया कि किन परिस्थितियों में सशस्त्र सीमा बल का गठन किया गया एवं सशस्त्र सीमा बल की लंबी और कठिन यात्रा को भी साझा किया।

उन्होंने बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल हमेशा जनता के बीच रह कर कार्य करती हैं और उनके उत्थान हेतु समय-समय पर विभिन्न नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करती रही हैं। आने वालें महीनों में भी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगी। ग्रामीण इन नागरिक कल्याण कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

सशस्त्र सीमा बल द्वारा ग्रामीणों के बीच कंबल, साड़ी और चप्पल का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में दर्पण सेवा संस्था के सचिव मंतोष कुमार, अनगड़ा, चिल्दाग, गेतलसूद, नारायण सोसो, महेशपुर, पर्तोल, बेडवारी सहित विभिन्न गावों के मुखिया, सरपंच, सशस्त्र सीमा बल के जवान सहित 110 लाभार्थी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!