Sashastra Seema Bal organizes free medical camp at DongidihSashastra Seema Bal organizes free medical camp at Dongidih

रांची : 26वीं वाहिनी की डोंगीडीह समवाय के तमराना गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कमांडेंट एस.डी. शेरखाने के नेतृत्त्व में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया।

मौके पर कमांडेंट एस.डी. शेरखाने ने कहा कि 26वीं वाहिनी अपने नक्सल विरोधी अभियानों के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाकों के लोगों के मन में बल के प्रति विश्वास विकसित करने और लोगों के कल्यानार्थ हर संभव प्रयास कर रही हैं।

कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. उर्मिला गाड़ी ने कहा कि 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कराती रहती हैं। उन्होंने मौजूदा समय में चल रही बीमारियों व महामारी के बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाने पर जोर दिया और सभी को पालन करने का आग्रह किया एवं इनसे बचने के कई उपाय भी साझा किये।

कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ उर्मिला गाड़ी ने शिविर में लोगों में स्वास्थ्य जांच के उपरांत नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।

 

यह भी पढ़ें-Mrs world 2022: सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड

By Admin

error: Content is protected !!