अनगड़ा/रांंची: अनगड़ा थाना क्षेत्र के रांची-मुरी मार्ग पर हेसल खीराटोली के समीप सोमवार की शाम लगभग पांच बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान चतरा के डेंबाबुरा निवासी सुकरा मुंडा (52) के रूप में हुई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुकरा मुंडा अनगड़ा से स्कूटी पर अपने घर जा रहा था। इस दौरान  विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप JH 01 AP 4272 ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे सुकरा उरांव स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया। सिर में गंभीर चोट आने की वजह से घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मामले की सूचना पर पहुंची अनगड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया है।

 

 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!