हजारीबाग: चौपारण के दनुआ घाटी में मंगलवार को  एक स्कॉर्पियो को पीछे से अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे स्कॉर्पियो गहरी खाई में गिरते हुए पलट गया। हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच घायल बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार लोग रांची से वाराणसी जा रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने उन्हें पीछे टक्कर मार दिया। जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो लगभग 40 फीट नीचे खाई गिर गया।

दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार तीन व्यक्तियों नरेश सिंह, योगेश प्रताप और संजीव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: सहारा रिफंड पोर्टल का हुआ शुभारंभ, वापस होगा सहारा में फंसा पैसा

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता कि स्कॉर्पियों सवार लोग अस्थि विजर्सन के लिए वाराणसी जा रहे थे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। 

By Admin

error: Content is protected !!