वरीय जनों की सेवा से बढ़ता है आयु, विद्या, यश और बल
रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत भवन के सभागार में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक मंच ने पहला वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाया। समारोह की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष अशोक चौहान और संचालन प्रवीर चटर्जी ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिटीजन फोरम पब्लिक स्कूल अरगड्डा के पूर्व प्राचार्य उदयशंकर भट्टाचार्य शामिल रहे। जबकि मंचासिन अतिथियों में केडी सिंह, इंद्रजीत सिंह कालरा, सीताराम, झरी मिस्त्री, राजपाल शर्मा, राजेंद्र प्रसाद राणा, राजाराम यादव, ब्रजकिशोर पासवान, आरपी सिंह चंदेल शामिल रहे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके उपरांत सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गया। साथ ही दो मिनट का मौन रख कुंभ यात्रा के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में आगे गणमान्य अतिथियों और मंच के पदाधिकारियों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। अवसर पर दिवंगत वयोवृद्ध पत्रकार और मंच के अति विशिष्ठ नागरिक स्व. नाना तिवारी को याद किया गया। वहीं कार्यक्रम में परमजीत सिंह धामी और उनकी पत्नी नरेंद्र सिंह धामी को शादी की 50वीं सालगिरह पर बुके देकर शुभकामनाएं दी गई। साथ ही प्रवीर चटर्जी को सम्मानित करते हुए उनकी शादी की 34वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं दी गई। इसके उपरांत स्वागत संबोधन अशोक कुमार मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान झरी मिस्त्री ने स्वरचित कविता “मैं 90 वर्ष का युवा हूं” प्रस्तुत किया। इसके उपरांत लक्की कूपन का ड्रा कराया गया। जिसके विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में योगदान देनेवाली उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका और छह छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को आगे विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया।
अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि उदयशंकर भट्टाचार्य ने कहा कि जीवन चलने का नाम है। अभी थम कर नहीं बैठ जाना है। अपने ज्ञान और अनुभवों से समाज को अभी बहुत कुछ देना है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक मंच में महिलाओं की पूरी भागीदारी होनी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम हो जिसमें वरीय महिलाओं को मंच से जोड़ा जाए। आधी आबादी के जुड़ने पर ही मंच की सार्थकता पूरी होगी।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
मौके पर परमजीत सिंह धामी कुलानंद पांडे राजेंद्र पांडेय, रघुनाथ, चमन लाल, शशिकांत प्रसाद, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, गौतम मुखर्जी, प्रभाकर महतो, सुरेश महतो, केके सिंह, दशरथ कुर्मी, रामानुज सिंह, जैनुल हक, एसपी पाठक, देबू चटर्जी, बृजलाल सिन्हा, बाबूलाल राम, संजय कुमार भारती, अशोक दुबे, नित्यानंद पाठक, कृष्णा सिंह, बालकिशन राम, देवकरण यादव सहित अन्य शामिल रहे।