1. रामगढ़: रैयत विस्थापित ग्रामीण मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदूषण और ओवरलोडिंग को लेकर सोमवार को उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से भुरकुंडा रेलवे साइडिंग से बड़े पैमाने पर होते प्रदूषण, ओवरलोड और बिना तिरपाल कोयला लदे ट्रांसपोर्टिंग वाहनों का होता परिचालन, गैर अनुभवी चालकों द्वारा मालवाहक बड़े वाहनों का परिचालन, भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर प्रदूषण से यात्रियों को होती परेशानी सहित अन्य समस्याओं और शंकाओं से अवगत कराते हुए जांच करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।

मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उपायुक्त सहित जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़, जिला खनन पदाधिकारी रामगढ़ और जिला श्रम अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के अध्यक्ष असगर अली, उपाध्यक्ष शिवनारायण यादव, आलम अंसारी, बलदेव राम, संजीव साहू, उमेश सिंह शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!