Seven IPS officers of the state were transferredSeven IPS officers of the state were transferred

प्रियदर्शी आलोक बोकारो, रेश्मा रमेशन पलामू एसपी बनी

रांची: राज्य के सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसे लेकर गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

अधिसूचना के अनुसार रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम साहेबगंज के एसपी बनाए गए हैं। प्रियदर्शी आलोक को बोकारो एसपी बनाया गया है।  एटीएफ एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग देवघर एसपी बनाए गए हैं, धनबाद की ग्रामीण एसपी रेश्मा रमेशन को पलामू एसपी बनाया गया है। दीपक कुमार शर्मा को गिरिडीह एसपी बने हैं। वहीं डॉ. बिमल कुमार को सरायकेला खरसावां का एसपी और पीताम्बर सिंह को दुमकाएसपी बनाए गए हैं।

अधिसूचना में उल्लेखित है कि वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है व उनका पदस्थापन किसी अन्य जगह नहीं किया गया है वे झारखंड पुलिस मुख्यालय, रांची में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

By Admin

error: Content is protected !!