रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती सोमवार धूमधाम से मनायी गई। अवसर पर  विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें में कुल 45 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।  विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।

वहीं विषय वस्तु का परिचय कराते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम कुमारी ने शिवाजी वीरगाथा छात्र-छात्राओं से साझा करते हुए कहा की शिवाजी एक बहादुर शासक होने के साथ साथ एक दयालु व्यक्ति भी थे।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  बी.एन.साह ने कहा कि हमे शिवाजी के आदर्शो का अनुशरण करना चाहिए। वे अनुसाशित और  स्वाभिमानी थे। स्वाधीनता के लिए उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। 

अवसर पर कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, विभाग के व्याख्याता डॉ.ममता राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंध समिति के कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्याता और   छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!