रामगढ़: रीवर साइड के शिवनगर में आयोजित पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन रविवार को मंडप देवता पूजन किया गया। इसके साथ शिवलिंग के साथ नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से नगर भ्रमण मंदिर परिसर यज्ञ स्थल से शुरू होकर शिवनगर, दुंदवा सहित आसपास के क्षेत्र से होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचकर संपन्न हुई। नगर भ्रमण में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। इस दौरान हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे से क्षेत्र गूंजायमान रहा। नगर भ्रमण के उपरांत वेदी पूजन किया गया। धार्मिक अनुष्ठान वाराणसी से आए पंडित सुनील पाठक के मार्ग दर्शन में संपन्न किए गए।
मौके पर कोमल सिंह, किरण सिंह, रेशमी देवी, शानो देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, पिंकी देवी, शोभा पंडित, शंकुतला देवी, सरस्वती देवी, समेत कई श्रद्धालु शामिल रहे।