93.60℅ अंक लाकर रामगढ़ जिला के टॉप 10 टॉपर में हुई शामिल
रामगढ़: रेल श्रमिक उच्च विद्यालय पतरातू के 36 परीक्षार्थियों ने इस वर्ष प्रथम श्रेणी में मैट्रिक परीक्षा पास की है। वहीं 43 परीक्षार्थियों ने द्वितीय श्रेणी और पांच परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास किया है। छात्रा सुमन कुमारी 93.60℅ लाकर स्कूल टॉपर बन गई है। वहीं रामगढ़ जिले में भी दसवां स्थान प्राप्त किया है।
वहीं रेल श्रमिक विद्यालय में जुनैद अंसारी ने 89.20℅ अंक लाकर दूसरा स्थान, इमरान हाशमी ने 89℅ अंक लाकर तीसरा स्थान और जया कुमारी ने 85.80℅ लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापक डॉक्टर रेनू कुमारी ने विद्यालय के छात्रा सुमन कुमारी के विद्यालय में प्रथम एवं रामगढ़ जिला में दसवां स्थान प्राप्त करने पर हर्ष जताते हुए बधाई दी है। साथ ही विद्यालय के अन्य सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समय के महत्व को समझें और निरंतर मेहनत करें। सफलता अवश्य मिलेगी।
मैट्रिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को बधाई देनेवालों में सहायक शिक्षक जयकृष्ण सिंह, सुनीता बेदिया, डॉ. मधुमिता सिंह, सोनू पाठक सहित के शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हैं।