रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत में लगा एक सोलर लाइट इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जो कि सरकारी बताया जा रहा है।  किसने जगह विशेष को चिन्हित कर एक मात्र सरकारी सोलर लाइट की कृपा बरसाई है, यह न तो पंचायत के प्रतिनिधियों को पता है और न ही पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी को।

भुरकुंडा पंचायत के न्यू सरदार कॉलोनी में इस सोलर लाइट को देखा जा सकता है। पोल एक घर की चहारदीवारी के बाहर सार्वजनिक रास्ते पर गाड़ा गया है, जबकि लाइट का पूरा फोकस घर में केंद्रित है। पंचायती राज व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए किस विभाग ने सरकारी सोलर लाइट की मेहरबानी आखिर क्यों और कैसे लुटाई है, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। यहां  लाइट लगने के बाद से पंचायत के लोग और भी सोलर लाइट लगने की उम्मीद पाले बैठे हैं, लेकिन कोई सुगबुगाहट नहीं होता देख रोष में है। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से जल्द और लाइट लगाने की मांग भी कर रहे है। आनेवाले दिनों में पंचायत में सोलर लाइट की मांग और तेज होने की संभावना बनती दिख रही है। जो विवाद का भी रूप ले सकती है। जबकि मामले में पंचायत प्रतिनिधियों के पल्ले कुछ भी नहीं पड़ रहा है। गुपचुप तरीके से लगे सरकारी सोलर लाइट को लेकर लोग अब हेराफेरी और भ्रष्टाचार के भी कयास तक लगा रहे हैं।

इस संबंध में पंचायत के मुखिया अजय पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि न्यू सरदार कॉलोनी में 21 अप्रैल को सरकारी सोलर लाइट लगाया गया। स्थानीय लोगों ने फोन पर बताया कि सोलर लाइट लगानेवाले बता रहे हैं कि वे वन विभाग से हैं और वन विभाग की ओर से सोलर लाइट लग रहा है। लोगों ने बताया एक पिकअप पर वे लोग पहुंचे थे, जिसपर और भी सोलर लाइट लदा हुआ था।

मुखिया अजय पासवान ने कहा कि इसे लेकर 21 अप्रैल को ही वन विभाग के एक अधिकारी से तुरत संपर्क किया गया तो उन्होंने भुरकुंडा पंचायत में सोलर लाइट की ऐसी किसी योजना से साफ इंकार कर दिया। वहीं पतरातू बीडीओ से भी पूछे जाने पर उन्होने भी इस संबंध में अनभिज्ञता जता दिया है और मामले की जानकारी लेने की बात कही है। इधर, वार्ड संख्या चार के पार्षद से पूछने पर उन्होंने भी कहा कि सोलर लाइट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

मुखिया ने आगे कहा कि पता नहीं चल रहा है कि आखिर किस विभाग ने एक मात्र सोलर लाइट लगाकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। पंचायत के लोग सोलर लाइट लगाने के लिए लगातार परेशान कर रहे हैं। बिना पंचायत प्रतिनिधियों की जानकारी में सोलर गुपचुप तरीके से लाइट लगाया गया है। मामला पूरी तरह से संदेहास्पद है। जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। 

 

By Admin

error: Content is protected !!