रामगढ़ पुलिस ने लगातार दूसरे दिन अवैध शराब किया जब्त

रामगढ़: अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान में रामगढ़ पुलिस को लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पतरातू थाना क्षेत्र के कुरबीज में छापेमारी अभियान चलाकर 132 बोतल अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

स संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पतरातू थाना क्षेत्र के कुरबीज गांव में स्थानीय घूरन गोप पिता स्व जोधन गोप घर में अवैध शराब की बिक्री करता है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू बिरेंद्र राम  के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में कुरबीज में घूरन गोप के घर में अवैध रूप से बिक्री हेतु विदेशी शराब का भंडारण पाया गया। शराब के संबंध में कागजात मांगे जाने पर घूरन गोप कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसपर पुलिस ने शराब जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिए। आरोपी पर पतरातू थाना में कांड संख्या 110/24, दिनांक 24.04.24, भादवि की धारा 272/273 और 47 (A) एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

132 बोतल शराब जब्त- छापेमारी अभियान में पुलिस ने किंगफिशर बीयर 650 ml – 60 पीस, रॉयल स्टैग 375 ml- 24 पीस, बी-सेवन 180 ml- 48 पीस बरामद किया है।

अभियान में ये रहे शामिल – छापेमारी दल में एसडीपीओ पतरातू बिरेंद्र राम, पतरातू अंचल निरीक्षक योगेंद्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, पुअनि प्रदीप कुमार रजक सदलबल शामिल थे। 

By Admin

error: Content is protected !!