रांची: ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मुड़लाटोली में मंगलवार की रात एक कलयुगी बेटे ने चाकू से वार कर पिता की हत्या कर दी। पुलिस से हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुड़ला टोली निवासी साधु उरांव (50) और उनके पुत्र अमित उरांव (25 वर्ष) दोनों ने दिन में एक साथ शराब पिया। शाम में साधु उरांव के दामाद ने पुलिस को फोन पर अमित उरांव द्वारा तेजधार हथियार से साधु उरांव की हत्या किए जाने की जानकारी दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अमित उरांव को हिरासत में ले लिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु रिम्स भेज दिया गया। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार अमित उरांव पिता की हत्या से लगातार इंकार करता रहा। इधर, थाना प्रभारी विनित कुमार ने जल्द ही मामले का खुलासा होने की बात कही है।

By Admin

error: Content is protected !!