पिता ने जताई हत्या की आशंका, गांव के तीन युवकों पर संदेह

• भदानीनगर ओपी में दिया आवेदन

रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत लादी गांव के निकट जंगल में स्थानीय युवक का शव पेड़ पर फंदे से झूलता पाया गया। युवक की पहचान लादी गांव निवासी संतोष महतो के सबसे छोटे पुत्र राजकुमार महतो (17 वर्ष) के रूप में हुई। शव मिलने की जानकारी पर गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।

वहीं मामले की सूचना पर भदानीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक का शव बेल्ट और कपड़े के टुकड़े से बने फंदे से लटका पाया गया है।

इधर, मृतक के पिता संतोष महतो ने भदानीनगर ओपी में आवेदन देकर गांव के ही तीन युवकों पर हत्या का संदेह जताया है। आवेदन में कहा गया है कि मेरा पुत्र राजकुमार महतो घर से सुबह तकरीबन 10 बजे निकला था। दोपहर 2 बजे फ़ोन पर सूचना मिली की राजकुमार का शव लादी ग्राम के सीमावर्ती बंदरचुआ पहाड़ के पास पेड़ पर लटका हुआ है। सुचना पर परिवार के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो मेरे बेटे राज कुमार का शव पेड़ पर लटका पाया गया। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। आवेदन में कहा गया है कि पेड़ से शव उतारने के बाद पाया गया कि उसके सिर के पीछे चोट का निशान है।

फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा।

By Admin

error: Content is protected !!