मुख्यमंत्री ने शिक्षा और साक्षरता विभाग की बैठक में दिये कई दिशानिर्देश
रामगढ़ : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की बैठक की। जिसमें उन्होंने शिक्षक नियुक्ति, मॉडल स्कूलों का संचालन और सरकारी विद्यालयों के आईसीटी कार्यक्रमों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाया जाए। साथ ही जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है वहां सॉफ्टवेयर और ई-कंटेंट को नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना सरकारी की प्राथमिकताओं में है।