रामगढ़: भारतीय रेलवे द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के चौथे दिन पतरातू रेलवे में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता पतरातू ओंकार शरण सिंह के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों ने  स्वच्छता की शपथ लेकर की। खेल प्रतियोगिता में पुरुषों के लिए 100 मीटर दौड़, आठ वर्ष तक के बच्चों के लिए 50 मीटर की बिस्किट रेस, 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए 75 मीटर का गणित रेस, लड़कियों के लिए 75 मीटर की रेस, महिलाओं के लिए म्यूजिककल चेयर सहित कई प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई।

प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रोत्साहित करते हुए शील्ड और एक-एक हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया।  वहीं  प्रतियोगिता के उपरांत जागरूकता सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मचारियों से कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गयी। साथ ही कार्यस्थल से तीन किलोमीटर में रहनेवाले कर्मियों को आवागमन के लिए साईकिल का उपयोग करने की अपील की गई। मौके पर सुधांशु मल्लिक,  शशि भूषण सिन्हा, भुवन बारिक सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!