रामगढ़ : आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर एसएस प्लस टू हाई स्कूल पतरातु में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
अवसर पर विद्यालय बच्चों और शिक्षकों द्वारा रैली निकाली गई। जो ब्लॉक मोड़ से भगत सिंह चौक, स्टेशन रोड, मेन रोड होते हुए पतरातू बस्ती तक गई। रैली में प्रधानाध्यापक रविंद्र रविदास सहित सभी शिक्षक शामिल रहे। इस दौरान ‘हम सबों ने ठाना है घर-घर तिरंगा लगाना है’ इत्यादि नारों से हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक प्रमोद प्रकाश सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. चितलांगिया, मंजू कुमारी, निर्मला कुमारी, फैजान मलिक, नूर आलम आजमी, इमरान खान, प्रशांत कुमार नारायण मिश्रा सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।