मुख्यमंत्री ने 7042 करोड़ की  योजनाओं की दी सौगात, 13950 युवाओं को दिया ऑफर लेटर, 260 करोड़ की परिसंपत्तियों का किया वितरण

रांंची: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में बुधवार को राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और विशिष्ठ अतिथि राज्यसभा सांसद शीबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल रहे।

समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की ओर से झारखंडवासियों को ने 7042 करोड़ रुपये की कुल 896 योजनाओं की सौगात दी। जिसमें 1714 करोड़ की लागत से पूरी हुई 229 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। जबकि 5328 करोड़ की 677 योजनाओं की आधारशिला रखी। समारोह के दौरान 13,950 युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया और विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 260 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारंभ किया । साथ ही साथ कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत भी की।

समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की धरती अनेक वीर सपूतों की जननी रही है, जिनके त्याग और बलिदान की संघर्ष गाथा हमें राष्ट्र और राज्य के लिए कुछ सार्थक करने की प्रेरणा देती है। आगे उन्होंने कहा कि

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम सभी राज्य का 23वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। इस राज्य को लेने के लिए हमारे पूर्वजों ने लंबा संघर्ष किया। अलग राज्य आंदोलन में अनगिनत लोगों ने अपनी शहादत दी। हम अपने पूर्वजों के सपनों का झारखंड बनाएं, इसके लिए मिलजुल का प्रयास करना होगा।

अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम एवं नियोजन मंत्री  सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, राज्य समन्वय समिति के सदस्य  राजेश ठाकुर, मुख्य सचिव  सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक  अजय कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी,  मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे , सचिव डॉ. मनीष रंजन और सचिव राजेश कुमार शर्मा समेत  कई विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और वरीय अधिकारी  मौजूद

By Admin

error: Content is protected !!