रामगढ़: अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर गुरुवार को पतरातू के रेलवे फाटक (39/SPL/T) पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमें धनबाद के दस्तक नाटक मंच के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को बंद रेलवे फाटक पार नहीं करने, यात्रा में ज्वलनशील पदार्थ साथ नहीं ले जाने और सुरक्षित यात्रा के लिए बरती जानेवाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया।
वहीं रेलवे सुरक्षा बल पतरातू पोस्ट के सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार, सब-इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार और सहायक सब इंस्पेक्टर एसपी मिश्रा ने लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी और सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक किया।
मौके पर पर स्टेशन प्रबंधक पतरातू कृष्णा राम, सहायक दूरसंचार अभियंता, बारककाना प्रभात कुमार, टी.आई. किशोर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।