एक छात्र गंभीर रूप से घायल, पांच लोग भी चोटिल 

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी खरगडीहा– बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर पेसराटांड़ के निकट गुरुवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में सवारियों से भरी एक ऑटो जर्जर सड़क पर संतुलन खो बैठी और पलट गई। इस हादसे में 18 वर्षीय छात्र सतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा ऑटो में सवार पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

मृतक सतीश कुमार और घायल अमित कुमार यादव पिपरिटांड गांव के रहने वाले बताए जाते हैं, जो हजारीबाग में रहकर पढ़ाई करते थे। दोनों गिरिडीह से ऑटो के जरिए बस स्टैंड जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे ने जर्जर सड़क और तेज रफ्तार से चलते वाहनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

By Admin

error: Content is protected !!