रांंची: बीती रात कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर विशेष शाखा में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह घटना सूचना पर पहुंची छानबीन करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
वहीं घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कांड के उद्भेदन हेतु दो डीएसपी और आठ इंस्पेक्टर और पांच सब-इंस्पेक्टर की एसआईटी का गठन किया गया है। टीम अनुंसधान में जुट गई है। वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खोखा और अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं। संभावित मार्गों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
मामले में पुलिस 14 लोगों से गहन पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि ये लोग घटना से पूर्व अनुपम कच्छप के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे।