आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री को लेकर से 8 अगस्त तक शिविर का आयोजन
रामगढ़: झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना प्रचार प्रसार के उद्देश्य से शनिवार को उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो ने जिला समाहरणालय परिसर से जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहन के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों को झारखंड मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लाभ के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही उन्हें 3 अगस्त से 10 अगस्त तक पंचायत भवन में झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत आवेदन पत्रों के निबंधन हेतु चलने वाले शिविर के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर, एसमपीओ विक्रम सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।
वहीं बताया गया कि झारखंड मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना का लाभ लेने हेतु योग्य लाभुक अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर अथवा आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। वहीं 3 अगस्त से 8 अगस्त तक पंचायत भवनों में झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी आवेदन पत्रों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित की जाएगी।