रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के नकारी कॉलोनी (दत्तो) में शादीशुदा महिला की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है। घटना बुधवार की बताई जाती है। जबकि गुरुवार को मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए भुरकुंडा ओपी में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह भुरकुंडा पुलिस को नकारी कॉलोनी निवासी श्वेता पांडेय पति जितेन्द्र पांडेय की फंदे से झूलकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां मृतका का शव पड़ा हुआ पाया। घरवालों ने पुलिस को बताया कि श्वेता ने फंदे से झूलकर आत्महत्या की है। जबकि फंदे से झूलता देख उन्होंने आनन-फानन में शव उतार लिया। पुलिस ने मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर, मौत की सूचना पर वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के परेज कोलियरी निवासी मृतका के पिता संतोष पांडेय और माता अर्चना पांडेय सहित अन्य परिजन नकारी कॉलोनी पहुंचे। वहीं मामले को लेकर मृतका के पिता ने गुरुवार को भुरकुंडा ओपी में आवेदन देकर ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। 

मृतका के पिता के अनुसार ससुराल वाले दहेज के लिए श्वेता को हमेशा प्रताड़ित करते थे। उन्होंने कहा कि श्वेता की गला घोंटकर हत्या की गई है। मिलीभगत कर हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। पोस्टमार्टम से लेकर दाह संस्कार तक आनन-फानन में करा दिया गया है।

बताया जाता है कि श्वेता पांडेय का विवाह वर्ष 2021 में जितेंद्र पांडेय से हुआ था। जितेंद्र कटिहार (बिहार) में शिक्षक है। मृतका अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गई है। जिसमें एक की उम्र दो वर्ष और एक की उम्र नौ माह है।

By Admin

error: Content is protected !!