हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने दिखाई हरी झंडी 

रामगढ़: टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव बरकाकाना स्टेशन पर किया जाएगा। रविवार को सांसद मनीष जायसवाल द्वारा बरकाकाना स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संख्या 21893 टाटानगर-पटना वन्दे भारत एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ किया गया। इससे पूर्व ट्रेन के आगमन पर नारियल फोड़कर पूजा की गई। अवसर पर मंडल के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

सप्ताह में दो दिन गुजरेगी टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 

बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 21893 टाटानगर- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को टाटानगर स्टेशन से सुबह 05:30 बजे खुलेगी। जो चांडिल, मूरी, बरकाकाना, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, सोननगर, गया के रास्ते पटना जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 21894 पटना- टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को पटना स्टेशन से खुलेगी।

इसके साथ ही बरकाकाना होकर पटना के लिए दो वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया है। रांची-पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा के रास्ते परिचालन होता है। जबकि टाटानगर-पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस से लोगों को बरकाकाना डाल्टनगंज और गढ़वा रोड, सोननगर रूट पर आवागमन की सुविधा मिलेगी। 

By Admin

error: Content is protected !!