रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में गुरूवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को उनके योगदान और उपलब्धियों को श्रद्धांजलि के रूप में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। स्कूल से लेकर कॉलेजों और कोचिंग क्लासेस तक छात्र-छात्राएं बड़े ही धूमधाम से उनकी जयंती मनाई। मौके पर छात्र अपने शिक्षकों के सम्मान में केक काटा और उपहार दिए वही शिक्षकों छात्रों को भविष्य में अच्छे मुकाम पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कई शिक्षण संस्थानों में संस्कृती कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं दूसरी ओर कई संस्थानों में सादगी के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।