रामगढ़: तीज को लेकर जिले भर के बाजारों में गुरुवार को रौनक छायी रही। पूजा सामग्री के साथ-साथ डालिया, फल, गुझिया की सजी-धजी दुकानों में ग्राहकों को काफी भीड़ देखी गई। वहीं सुहागिनों ने साड़ी, श्रृंगार सहित पूजा की सामग्री की खरीदारी की। बाजार में नये डिजाइन की फैंसी साड़ियां, चुनरी, चूड़ियां, लहठी, मेहंदी की जमकर खरीदारी हुई। शाम के समय सड़क पर भी चहल-पहल भी काफी रही।
बताते चलें कि शुक्रवार को तीज पर्व मनाया जाएगा। सुहागिनें तीज का व्रत रख पति की दीर्घायु की कामना करेंगी। इस दिन सुहागिनें पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर सोलह श्रृंगार कर विधि-विधान से भगवान शिव और माता गौरी की पूजा करती हैं। इसके उपरांत पारण कर पानी या शरबत पीकर व्रत का समापन करती हैं ।