पाकुड़ : जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को सप्ताहिक पंचायत दिवस आयोजन किया गया। इसी कड़ी में पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत बीच पहाड़ी पंचायत भवन में सप्ताहिक पंचायत दिवस कार्यक्रम का उपायुक्त ने किया निरीक्षण। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की सोच है कि सभी सुयोग्य लाभुकों को सरलता पूर्वक योजनाओं का लाभ मिले। इसी सोच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी पंचायतों में गुरुवार को सप्ताहिक पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए आपको सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, प्रशासन आपको योजनाओं का लाभ देने के लिए आपके पंचायत में आ पहुंचा है। इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत – हर घर को मिल सकें। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र दिए व प्राप्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी बुजूर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए है और उन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा, वह अपना आवेदन जरूर जमा करें। उपायुक्त ने प्राप्त आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, बीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे।