बड़कागांव : अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल उरीमारी प्रबंधन के साथ गुरुवार को बैठक किया। यूनियन द्वारा कामगारों को प्रमोशन में और गति लायी जाए, जो कामगार कैडर स्कीम पूरा किए हुए हैं उनको पदोन्नति किया जाए, एसएपी में विसंगतियों को दूर कर महीने के 5 तारीख को वेतन भुगतान किया जाए एवं बकाया 13 दिनों का वेतन अविलंब भुगतान किया जाए, पोटंगा वर्कशॉप से वेश वर्कशॉप तक रोड का मरम्मत एवं समुचित लाइट का प्रबंध किया जाए, उरीमारी से सौन्दा बी साइडिंग तक धूल मुक्त सड़क एवं टूटा फूटा सड़क की मरम्मत किया जाए, सर्वे ऑफ लोडिंग मशीन को हटाकर नई लोडिंग मशीन परियोजना में लाई जाए एवं 34 हेक्टेयर भूमि पर खनन कार्य में प्रगति लाई जाए, खान में सुरक्षा को ताक पर रखकर उत्पादन कार्य नहीं किया जाए, सौन्दा बी साइडिंग में पुरुष एवं महिलाओं का शौचालय का प्रबंध किया जाए, उरीमारी आवासीय कॉलोनी में नियमित शुद्ध पेयजल सुनिश्चित किया जाए, जिन कामगारों का कायाकल्प में छूटा हुआ कार्य पूरा नहीं हुआ हो या उसमें त्रुटि रह गई हो उस कार्य को अविलंब पूरा किया जाए, ऑफिस कर्मचारियों को नियमित रूप से संडे ड्यूटी दी जाए। बैठक में प्रबंधन द्वारा यूनियन की सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया। वहीं यूनियन ने प्रबंधन को बिना पीसीसी की बैठक हुए संडे को बंद करने का फैसले का पुरजोर विरोध किया गया। बैठक में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी पीके सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक अजय कुमार, असैनिक विभाग से कबिन एवं यूनियन की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव राम, क्षेत्रीय सचिव संजय मिश्रा, शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार, शाखा सचिव विनोद कुमार सिंह, सन्नी सिंह, ओम प्रकाश, आनंद कुमार, बिन्देश्वर प्रसाद, शंकर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।