चतरा: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त अबु इमरान ने शिक्षा एवं कल्याण विभाग अंतर्गत कार्यों की गहन समीक्षा किया। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, विद्यालय में पेयजल, शौचालय समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लिया। वहीं उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी में बच्चों का नामांकन की भी जानकारी लेते हुए रिक्त पदों पर शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ हीं 48 निर्माणाधीन विद्यालय को जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।
वहीं कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की अब तक हुए छात्रवृत्ति भुगतान की जानकारी लिया एवं शेष प्राप्त आवेदन को भी जल्द छात्रवृत्ति भुगतान का निर्देश दिया। उपायुक्त ने किओस्क निर्माण को लेकर भी निर्देशित करते हुए जल्द किओस्क निर्माण करने का निर्देश दिया। बैठक में कल्याण विभाग अंतर्गत आवासीय विद्यालयों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने आवासीय विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, छात्र छात्राओं की संख्या, उन्हें दी जाने वाली अन्य सुविधाएं, पठन-पाठन, शिक्षकों की संख्या की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। जिससे आवासीय विद्यालयों में व्यस्थाओं को सुनिश्चित कराई जा सके। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिका जितेंद्र सिन्हा, प्रधान सहायक राम जतन राय, नाजिर भागेश्वर उरांव उपस्थित थे।