अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
पाकुड़ : उपायुक्त वरुण रंजन और पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन ने महेशपुर प्रखंड स्थित अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट सोनारपाड़ा, दमदमा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने चेकनाका में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मुताहर हुसैन को गायब देख उपस्थित पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए उक्त दंडाधिकारी मुताहर हुसैन के खिलाफ कार्यवाई करने की बात कही। वही उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने रद्दीपुर ओपी क्षेत्र के कदमपुर चेकनाका का औचक निरीक्षण किया। चेकनाका से गुजरे वाहनों और माइनिंग चालान को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी से जानकारी ली। वही चेकनाका के पंजी का अवलोकन किया। उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चेकनाका में चौकस होकर ड्यूटी करें।
वहीं उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पाकुड़िया प्रखंड स्थित राधानगर, बंडिगा एवं लखीजोल चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया।* उपायुक्त ने बेनाकुड़ा स्थित झारखंड बंगाल सीमा पर गुजरने वाली ब्राह्मणी नदी का जायजा लिया और बालू के उठाव पर पूर्ण रोक लगाने का निर्देश अंचलाधिकारी किरण डांग को दिया । उपायुक्त ने झारखंड सीमा ब्राह्मणी नदी से खनिज संपदा बालू , गिट्टी,पत्थर का अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु बेनाकुड़ा ब्रिज के पास नया चेकपोस्ट बनाकर निगरानी करने का निर्देश अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से अवैध परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
मौके पर जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह, बीडीओ उमेश मंडल, सीओ रितेश जायसवाल, पाकुड़िया सीओ किरण डांग, एसएमपीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अब्दुल वाहब अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।