नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा की कुल 544 सीटों पर सात चरणों में चुनाव संपन्न होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत वोटिंग होगी। एक जून को सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग होगी। 04 जून को वोटों की गिनती होगी। वहीं चुनाव आयोग ने ओडिशा, आंध्रप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के तारीखों की भी घोषणा की है। वहीं लोकसभा चुनाव के शेड्यूल में सीटों की संख्या 543 से 544 कर दी गई है। यह एक सीट आउटर मणिपुर पुर की सीट है। जहां दो चरणों में मतदाता संपन्न होना है।

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर होगी वोटिंग

पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89 सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण में 7 मई को 94 सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49 सीटों पर वोटिंग होगी, छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर वोटिंग होगी।  सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जिसमें 57 सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि मतों की गिनती 4 जून को होगी। वहीं तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता भी लागू कर दी गई है।

जानें किन राज्यों में कितने चरणों में संपन्न होगा चुनाव

उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में चुनाव होगा। महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होगा। ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड में चार चरणों में चुनाव होगा। चंडीगढ़ और असाम में तीन चरणों में चुनाव होगा। वहीं कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरार और मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होगा। जबकि अरूणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, चंडीगढ़, दादर-नगर हवेली, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुद्दुचेरी, सिक्किम, पंजाब, तेलंगाना में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा।

झारखंड में चार चरणों में संपन्न होगा चुनाव

लोकसभा चुनाव के तहत झारखंड में चार चरणों में चुनाव संपन्न होगा। चौथे चरण में 14 मई को झारखंड में पहली वोटिंग सिंहभूम, खूंटी, पलामू, लोहरदगा में होगी। पांचवें चरण में 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में वोटिंग होगी। छठे चरण में 25 मई को रांंची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह में वोटिंग होगी। सातवें चरण में एक जून को दुमका, गोड्डा और राजमहल में वोटिंग होगी। 

 

By Admin

error: Content is protected !!