युवती ने प्रेमी संग मिलकर की दूसरे प्रेमी की गला रेतकर हत्या, गिरफ्तार

हरि महतो हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में भेजे गये युवक-युवती

बीते नौ अगस्त को सालगो में बरामद हुआ था शव

रामगढ़: बासल थाना पुलिस ने करमा निवासी युवक हरि महतो की हत्या के आरोप में उसकी प्रेमिका और उनके एक अन्य प्रेमी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दूसरे समुदाय के बताये जाते हैं। गिरफ्तार युवक-युवती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के रामगढ़ के करमा निवासी हरि महतो का प्रेम प्रसंग दूसरे समुदाय की युवती से था। वहीं उक्त युवती का अपने समुदाय के एक अन्य युवक से भी प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। इससे हरि महतो और युवती के बीच अनबन चल रहा था। इधर युवती ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर हरि महतो के हत्या की साजिश रची।

बीते सात अगस्त को युवती ने हरि महतो को पतरातू डैम घूमाने को कहा। रामगढ़ से हरि महतो की बाइक पर हरि महतो, युवती और युवती का नया प्रेमी तीनों पतरातू डैम गये। जहां से लौटने के क्रम में युवती ने दूसरे रास्ते से वापस चलने को कहा। हरि महतो झांसे में आ गया। सालगो गांव के केंदुआडीह में सुनसान जगह देख युवक और युवती ने हरि महतो की हत्या कर दी और वापस लौट गये। हरि महतो के वापस घर नहीं लौटने पर आठ अगस्त को हरि महतो के परिजनों ने रामगढ़ थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया।

इधर, नौ अगस्त को केंदुआडीह में अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। छानबीन के दौरान करमा से बासल थाना पहुंचे हरि के परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस के अनुसार छानबीन के क्रम में एक सीसीटीवी फुटेज से तीनों के एक साथ एक बाइक पर देखे गये। जांच करते हुए पुलिस ने युवक-युवती को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। जिसमें उन्होंने हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल की। दोनों पर मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

By Admin