The investigation committee submitted the report of the student's death to the leader of the opposition

रांंची: मांडर के संत जॉन्स हाई स्कूल में बीते 19 नवंबर को छात्र युवराज पासवान की मौत हो गई थी। जिसकी जांच रिपोर्ट भाजपा एससी मोर्चा की जांच टीम ने गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को सौंपी। जिसपर अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि चतरा निवासी छात्र युवराज पासवान की मौत संदिग्ध है। मामले को दबाने का प्रयास हो रहा है। स्कूल प्रबंधन ने बिना मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के आननफानन में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों पर जल्द अंत्येष्टि कर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा है कि युवराज पासवान की मौत को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है, जबकि उसकी हत्या कर शव कुएं में डाल दिया गया है। उसके परिजनों भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से छेड़छाड़ की आशंका जता रहे हैं।

कहा कि राज्य सरकार एसआईटी का गठन कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए और मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा दें। रिपोर्ट सौंपने वाली भाजपा एससी मोर्चा जांच कमेटी में प्रदेश महामंत्री रंजय भारती, प्रदेश मंत्री कमलेश राम, प्रदेश मंत्री विशाल वाल्मीकि शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!