रामगढ़: भुरकुंडा पुलिस की कस्टडी में शनिवार को जेएससीए सीजीएल की परीक्षा देने पहुंचा युवक परीक्षा केंद्र जुबिली कॉलेज की बाउंड्री फांदकर भाग निकला। भुरकुंडा और गिद्दी पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र में युवक को काफी देर तलाशती रही। इस क्रम में युवक को रिवर साइड-गिद्दी दामोदर पुल के पास देख पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक चंचल कुमार सिंह आरा (बिहार) का रहनेवाला है। रामगढ़ पुलिस ने किसी मामले में उसे संदिग्ध पाकर पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया है। शनिवार को आयोजित जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में युवक को शामिल होना था और उसका सेंटर जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में पड़ा था। रामगढ़ से युवक को भुरकुंडा ओपी लाया गया। जहां से भुरकुंडा पुलिस की कस्टडी में उसे जुबिली कॉलेज कॉलेज ले जाया गया। युवक ने परीक्षा केंद्र के आर्ट हॉल में पहली पाली की परीक्षा दी। पहली पाली की परीक्षा पूरी हो जाने के बाद युवक कक्षा से बाहर निकला और कॉलेज के सामने की बाउंड्री फांदकर दुंदुवा के रास्ते दामोदर नदी की ओर भाग निकला।
युवक के भाग निकलने पर पुलिस ने परीक्षा केंद्र के आसपास खोजबीन शुरू की। गिद्दी पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। दुंदुवा में स्थानीय लोगों ने युवक को दामोदर नदी की ओर भागते देखा। जिसके आधार पर भुरकुंडा और गिद्दी पुलिस सीमावर्ती दामोदर नदी के आसपास युवक की तलाश करने लगी। इस क्रम में युवक रिवर साइड-गिद्दी दामोदर पुल के रास्ते गिद्दी की ओर जाता दिखा। जिसपर नजर पड़ते ही पुलिस उसे पकड़ कर भुरकुंडा ओपी ले आई।
बताते चलें कि युवक ने भागने के क्रम में भूरा और क्रीम चेक शर्ट उतारकर रास्ते में कहीं फेंक दिया और सैंडो गंजी और ब्लू जिंस पैंट पर गिद्दी की ओर जा रहा था। वहीं परीक्षा अधूरी छोड़ भागने से युवक के संदिग्ध के साथ-साथ शातिर होने की संभावना प्रबल हो गई है।
