खबर सेल
रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिरसा चौक-पटेलनगर मार्ग पर रेलवे लाइन के निकट रियाज आर्ट एंड कार गैजेट दुकान में बीती रात चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार दुकान की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे। दुकान में जकात के लिए रखी गई दानपेटी को तोड़कर चोरों ने रुपये निकाल लिए। वहीं दुकान से कुछेक सामान भी चुराया गया है।
मामले के संबंध में दुकान संचालक ने बताया कि बुधवार की शाम रोज की तरह दुकान बंद कर घर गये। गुरुवार की सुबह साढ़े 10 बजे दुकान खोला तो सामान बिखरा हुआ पाया। देखा कि दुकान के पिछले हिस्से में बनी खिड़की का पल्ला तोड़ा गया है और रड भी टेढ़ा कर दिया गया है।
बताया कि जकात के लिए रखी दानपेटी से तकरीबन पांच-से छह हजार रूपये की चोरी हुई है। जबकि तीन-चार हजार के छोटे सामान भी चोरी हो गये हैं। दुकान संचालक ने भुरकुंडा पुलिस को घटना की सूचना दे दी है।
बताते चलें कि इन दिनों भुरकुंडा में आए दिन चोरियां हो रही है। चोर कभी दुकानों में तो कभी घरों में चोरी कर रहे हैं। बीते दिनों चोरी के आरोप में चार नाबालिग पकड़े गए थे। बावजूद इसके चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। भुरकुंडा पुलिस चोरी पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।