रामगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को स्कूटी समेत गिरफ्तार किया है। जबकि उसकी निशानदेही पर दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नशीले इंजेक्शन की खरीद-बिक्री में शामिल एक व्यक्ति के ब्लू रंग की स्कूटी पर रांची रोड से रामगढ़ की ओर आने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसपर एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया टीम ने रांची रोड में छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम मे ब्लू रंग की स्कूटी पर सवार दयानंद भगत उर्फ दुखु साव उर्फ राजा (45 वर्ष) पिता स्व. दुर्गा भगत ग्राम काली चौक, माईल बाजार, चितरपुर थाना-रजरप्पा जिला-रामगढ़ निवासी को पकड़ा गया। स्कूटी में रखे झोला एवं डिक्की का तलाशी ली गई।
जिससे करीब 300 पीस नशीला (इंजेक्शन) बरामद किया गया। बरामद नशीला (इंजेक्शन) के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त नशीला इंजेक्शन को अन्य अभियुक्तों के द्वारा उपलब्ध कराया गया, जिसकी बिक्री करने के लिए वह ले जा रहा था। गिरफ्तारी के उपरांत उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने दो अन्य अभियुक्त राकेश यादव पिता स्व. मंगल यादव, पुरनी मंडप, गोलपार रामगढ़ निवासी और संतोष अग्रवाल पिता स्व. संतोष अग्रवाल, झंडा चौक, वैष्णो मंदिर गली, रामगढ़ निवासी को गिरफ्तार किया गया। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।