रामगढ़: कुछ महीनों से रामगढ़ थाना क्षेत्र में वाहनों से टायर और बैटरी चोरी की घटनाएं आये दिन घट रही है। मामले को लेकर रामगढ़ थाना में दर्ज कांड संख्या 204/2024 और 234/2024 के तहत अनुसंधान करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि वाहनों से टायर और बैटरी चोरी घटनाओं के उद्भेदन को लेकर पुलिस एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छानबीन करते हुए नवल किशोर महतो (45 वर्ष) पिता स्व. भीनु महतो निवासी उसरा, सोसो पंचायत, थाना रजरप्पा को पकड़ा।
पूछताछ में अभियुक्त में की निशानदेही पर छापामारी कर रामगढ़ थाना काण्ड संख्या 204/24 में ट्रकों से चोरी गए कुल छह टायर और रामगढ़ थाना काण्ड संख्या 234/24 में चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त टेलर से चोरी गये छह टायर एवं दो बैटरी को सोसो, बासवाड़ी स्थित अभियुक्त के बंगला ईंट भट्टा के पास से बरामद कर जब्त किया गया।
साथ ही टायर और बैट्री चोरी के लिए उपयोग किए गये बोलेरो वाहन संख्या JH01AB-5028 एवं टायर खोलने हेतू उपयोग किये गये औजारों को जब्त किया गया। बताया गया कि गिरफ्तार नवल किशोर महतो का अपराधिक इतिहास रहा है।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, पुअनि आशुतोष कुमार सिंह, सअनि सुजीत कुमार सिंह सदलबल शामिल थे।