Khabarcell.com
हावड़ा ग्रामीण पुलिस द्वारा भारी कैश के साथ पकड़े गये झारखंंड के तीन कांग्रेसी विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल को कोलकाता हाईकोर्ट ने कैैशकांड में बेल दे दी है। बीते 30 जुुुलाई को जामताड़ा जिला के इन तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया गया था।

हावड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा विधायक की गाड़ी को पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके में भारी नकदी के साथ पकड़ा। गाड़ी में तीनों विधायक सहित कुल पांच लोग सवार थे। गाड़ी से बरामद रुपयों का सटीक जवाब विधायक नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी से 46 लाख नकद बरामदी का आरोप लगाते हुए तीनों विधायकों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

जानकारी के अनुसार कोलकाता हाईकोर्ट कोर्ट ने बेल देते हुए इन तीनों विधायकों को तीन महीने तक कोलकाता में ही रहने और पासपोर्ट जमा करने का भी आदेश दिया है। मामला विधायकों की खरीद-फरोख्त कर झारखंंड में सरकार गिराने की साजिश से संबंधित बताया जाता है।

By Admin

error: Content is protected !!