धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देने पहुंचे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देशी कट्टा, 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक, चार मोबाइल और अतिरिक्त नंबर प्लेट बरामद किया गया है। तीनों बोकारो जिले के रहनेवाले बताए जाते हैं।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एसएसपी धनबाद हृदीप पी जनार्दनन को गुप्त सूचना मिली थी कि बरोरा थाना क्षेत्र की ओर कतरास थाना क्षेत्र में प्रवेश कर अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। एसएसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
पुलिस ने कतरास थाना की सीमा में ग्राम मानसिह कोरवा (कोलमुड़ना) में लेडीडुमर पुल के पास जांच प्रारंभ किया गया।
इस दौरान एक बाइक पर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान मो. अख्तर, भोला कुमार दास उर्फ छोटू और रिजवान अंसारी के रूप में हुई। पुलिस ने कतरास थाना में कांड संख्या- 277/24 दिनांक 22.10.2024 घारा – 25(1-b)a/26/35 आर्मस एक्ट अंकित कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह, ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी रुपेश कुमार दुबे, तेतुलमारी थाना प्रभारी सत्येंद्र यादव सदलबल शामिल थे।