रामगढ़: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने मंगलवार को पतरातू प्रखंड के बरकाकाना, भुरकुंडा और आसपास कोयलांचल क्षेत्र का चुनावी दौरा किया। इस दौरान जगह-जगह उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। दौरे के क्रम में अंबा प्रसाद ने लोगों से वोट देने की अपील की।

सर्वप्रथम बरकाकाना के बंजारी मंदिर से दौरे की शुरुआत करते हुए अंबा प्रसाद ने बरकाकाना, घुटुवा, चैनगड्डा, मतकमा चौक होते हुए बिरसा चौक पहुंचीं। बिरसा चौक से भुरकुंडा बाजार तक पदयात्रा करते हुए अंबा प्रसाद ने जनसंपर्क किया। यहां से अंबा प्रसाद सौदा ‘डी’ और फिर सौदा बस्ती पहुंचीं। इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। दौरे में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!