धनबाद: निरसा थाना और साईबर थाना के संयुक्त छापामारी दल ने साइबर ठगी में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जो एटीएम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर लोगों से मोबाइल के माध्यम से ठगी करते थे।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वरीय अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर निरसा थानान्तर्गत प्राथमिकी उपचार केन्द्र के निकट पिठाकियारी के छोटकु रविदास के मकान में छापामारी की गई। इस दौरान मुकेश रविदास‌ (30 वर्ष) पिता पल्टु रविदास, निवासी खरकाबाद, थाना गोविन्दपुर, लक्ष्मण रविदास (26 वर्ष) पिता लिवा रविदास निवासी हरिजन पाड़ा नियामतपुर, थाना कुल्टी, जिला पश्चिम बंगाल वर्तमान पता पिठाकियारी, थाना-निरसा और सुखदेव रविदास (26 वर्ष) पिता दासु रविदास निवासी पिठाकियारी, थानानिरसा जिला-धनबाद को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 10 मोबाइल फोन और 16 सिम कार्ड जब्त किया गया। 

पुछताछ के क्रम में उन्होंने पुलिस को बताया कि गिरोह के अन्य सहयोगियों द्वारा इन्हे मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराया जाता था। जिससे ठगी कर पैसा को ये अपने साथियों के खाते वॉलेट में भेज दिया करते थे। इनके साथियों द्वारा उक्त पैसा को निकाल कर 40 प्रतिशत काट कर शेष बचे राशि को इनलोगों को दे दिया जाता था। मामले को लेकर निरसा थाना काण्ड संख्या 04/25 दिनांक 06.01.2025 धारा-316(2)/319 (2) / 318 (4)/111 बी०एन०एस० एवं 66 (सी)/66 (डी) के तहत दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापेमारी दल में निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मंजीत कुमार, साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक विश्वजीत ठाकुर, कुन्दन कुमार सिंह, निरसा थाना के पुअनि सुमन कमार कंठ सदलबल शामिल थे। 

By Admin

error: Content is protected !!