हजारीबाग : जिला कृषक मित्र महासंघ के जिलाध्यक्ष दिलेश्वर महतो ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के अध्यक्ष शशि भगत के आदेशानुसार सत्ता पक्ष के मंत्री एवं विधायक के आवास पर मानदेय की मांग को लेकर आगामी 27 से 29 सितंबर तक तीन दिवसीय भूख हड़ताल के साथ धरना कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें विधायक अकेला यादव के आवास पर बरही, चौपारण, पदमा, बरकट्ठा, चलकुशा और इचाक प्रखंड के कृषक मित्र शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल देव, चोलेश्वर महतो एवं जिला संयोजक प्रयाग मेहता कार्यक्रम के पर्यवेक्षक होंगे। वहीं विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर बड़कागांव, केरेडारी, डाड़ी, चुरचू, विष्णुगढ़, टाटीझरिया, दारू, सदर, कटकमसांडी, कटकमदाग तथा पतरातु प्रखंड के कृषक मित्र शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। जिला महासचिव सुरेश महतो, सचिव शमशेर आलम एवं मीडिया प्रभारी सुरेश प्रसाद कार्यक्रम के पर्यवेक्षक होंगे। उक्त तिथि को सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने अपने प्रखंड की तैयारी करते हुए उक्त प्रखंडों के सभी प्रखंड अध्यक्ष एक दूसरे से तालमेल कर तीन दिवसीय उपवास धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।

By Admin

error: Content is protected !!