सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु दिये निर्देश

पाकुड़ : शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त  वरुण रंजन व पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से जिले में हुए सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी लिया। इसके पश्चात सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के सम्बन्ध में चर्चा किया गया। उपायुक्त ने परिवहन विभाग तथा थाना प्रभारियों को हरेक सोमवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाकर नियमानुसार जुर्माना करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जांच में हेलमेट ना पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल लोडिंग का जांच करने तथा करवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने हिट एंड रन मामलों में अविलम्ब मुआवजा देने हेतु कारवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर (एक घंटे के अंदर ) हॉस्पिटल लेकर जाने पर प्रोत्साहन राशि के रुप 5000 रूपये दिया जाता है। इस पॉलिसी का व्यापक प्रचार प्रसार करें, ताकि लोग सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए आगे आयें। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी लोग सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु यातायात नियमों का पालन करें।

बैठक में सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी, महेशपुर एसडीपीओ, सभी अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!